विद्याभारती कंप्यूटर विज्ञान– 25 (कम्प्युटर सुरक्षा)


कम्प्युटर सुरक्षा
कम्प्युटर और इंटरनेट के रोजमर्रा के उपयोग में हम कई उपयोगकर्ता खातों का इस्तेमाल करते ही रहते हैं, इन उपयोगकर्ता खातों का सुरक्षित एवं वैधानिक उपयोग के लिए हम पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं ठीक वैसे ही जैसे की हम अपने घर में ताले-चाबी का उपयोग करते है|
पासवर्ड आपके कंप्यूटर को अनधिकृत पहुँच से सुरक्षित रखने में सुरक्षा की पहली पंक्ति का काम करता है| आपका पासवर्ड जितना मजबूत होगा, उतना ही आपके कम्प्युटर एवं खातों की दुर्भावनापूर्ण सॉफ़्टवेयर से सुरक्षा होगा| आपको यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए की आपके कंप्यूटर के सभी खातों के लिए मजबूत पासवर्ड बनाया गया है| यदि आप एक कॉर्पोरेट नेटवर्क का उपयोग कर रहे हैं, तो आपके नेटवर्क व्यवस्थापक आपको एक मजबूत पासवर्ड का उपयोग करने के लिए बाध्य कर सकता है|


No comments:

Post a Comment