Lesson 6 (गूगल हिंदी इनपुट ,MS Excel 1)


1- गूगल हिंदी इनपुट टूल से हिंदी में टाइपिंग
हम एंड्राइड मोबाइल पर हिंदी टाइपिंग गूगल हिंदी इनपुट टूल से कैसे कर सकते हैं. गूगल हिंदी इनपुट टूल किसी भी एंड्रॉयड फोन पर हिंदी में टाइप करने के लिए सबसे लोकप्रिय कीबोर्ड है यह एक फोनेटिक टाइपिंग टूल है और उस के लिए आपको हिंदी टाइपिंग सीखने के आवश्यकता नहीं है. रोमन में एक सामान्य अंग्रेजी कीबोर्ड लेआउट के साथ टाइप करना शुरू करें और यह टूल अपनेआप उसे देवनागरी हिंदी में बदल देगा. यह एप्प गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है.

2- MS Excel
एम एस आफिस का एक भाग है जिसे spread sheet package के नाम से जाना जाता है जिसमें data को rows और columns में लिखा जाता है और उसके बाद उस पर किसी भी तरह की calculation कर सकते हैं। जैसे कि mathematical statistical और financial इत्यादि। इसमें data का विश्लेषण कर सकते है और उसकी report बना सकते है। इसमें data का graph के रूप में प्रदशित कर सकते है।

कैसे एक्सेल start करे

Starting MsExcel
start->all programs->msoffice->excel पर क्लिक करने से excel की
Work Book :- (वर्क बुक) यह Excel का एक document होता है इसके अन्दर 255 work sheet होती है By Default इसमें तीन sheet दिखायी देती है।


MS Excel part 1 pdf




No comments:

Post a Comment