विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर..

विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर..(प्रेक्टिकल 1) (20 अंक) 
आप से 11 दिसम्बर को एक प्रश्न पूछने को कहा था..
वह प्रेक्टिकल 1 था. जिसके 20 अंक थे ..
जिसमे आप ने हिंदी इनपुट का उपयोग कर हिंदी में टाइप करना सीखा अथवा नहीं . प्रसन्नता है की अधिकांश विद्यार्थियों ने हिंदी टाइप कर प्रश्न पूछे . आप को इस के 20 अंक प्रश्नोत्तर lesson 7 के साथ दिए जा रहे है.
कई विद्यार्थियों ने प्रश्न के उत्तर दिए. किन्तु आप के अध्ययन हेतु 
1- राजकुमार कौरव. 9752062324
2- सर्वेश खरे. 9584451420
3- जीतेन्द्र मेवाडा. 7999392698
4- दीप्ती त्यागी 8889942899
5- स्वाति दीक्षित 
के उत्तर भेज रहे है. आप अध्ययन कीजिये.

.प्रेक्टिकल 2- (20 अंक) 
आप को करना यह है की उत्तर दाताओं के मोबाइल नम्बर (किन्ही 2) को हिंदी में सेव कर. उन्हें whatsapp पर धन्यवाद की दो लाइन हिंदी में टाइप कर भेजना है. भेजने के उपरांत उसका screen शॉट मेरे मोबाइल नम्बर 9424426409 पर भेजना है. इस पूरी प्रक्रिया के 20 अंक आपको प्रश्नोत्तर lesson 9 के साथ जुड़कर मिलेंगे..

विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर
1- राजकुमार कौरव.
2- सर्वेश खरे. 
3- जीतेन्द्र मेवाडा. 
4- दीप्ती त्यागी
5- स्वाति दीक्षित 

No comments:

Post a Comment